विराट कोहली का जलवा पहले मैदान में दिखा और अब ये दिग्गज आईसीसी रैंकिंग में भी धमाका कर रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली ने दो बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए दूसरी पोजिशन हासिल की है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल और अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पोजिशन पर पहुंच गया है. बड़ी बात ये है कि रोहित शर्मा नंबर 1 रैंक पर बने हुए हैं लेकिन विराट कोहली उनके लिए ही खतरा बन चुके हैं |
विराट कोहली का आईसीसी रैंकिंग में धमाका
विराट कोहली ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 773 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वो रोहित शर्मा से महज 8 प्वाइंट दूर हैं. रोहित के 781 अंक हैं और वो वनडे के टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं | हालांकि अब विराट उन्हें पछाड़ने के बेहद करीब हैं. बता दें विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल फॉर्म में थे. तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने 151 की औसत से 302 रन ठोके. रांची और रायपुर वनडे में तो उन्होंने दो लगातार शतक जमाए. आखिरी मैच में वो नाबाद 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे |
आखिरी बार कब वनडे में नंबर 1 बने थे विराट?
विराट कोहली आखिरी बार वनडे में नंबर 1 अप्रैल 2021 में बने थे. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 1258 दिनों तक नंबर 1 बल्लेबाज की रैंकिंग को बरकरार रखा था. साल 2017 से अप्रैल 2021 तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज थे. साल 2021 में बाबर आजम ने उन्हें पछाड़ा था.विराट कोहली को अब एक बार फिर नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका अगले साल ही मिलेगा. टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी जिसका पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में अगर रोहित ने जरा भी खराब प्रदर्शन किया और विराट कोहली के बल्ले से अच्छे-खासे रन निकल गए तो वो रोहित की नंबर 1 की कुर्सी छीन सकते हैं |









