ICC की बड़ी कार्रवाई, भारतीय टीम पर लगा दंड—जानें क्या है मामला

0
21

क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज तो जीत ली लेकिन अब उसे बड़ा झटका लगा है. दरअसल आईसीसी ने उसे स्लो ओवर रेट का दोषी पाते हुए सजा सुनाई है. भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के लिए सजा सुनाई गई है. रायपुर में हुए इस मैच को टीम इंडिया ने गंवा दिया था. टीम 358 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी और इसी मुकाबले में उसने देरी से ओवर पूरे किए नतीजा अब आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना ठोका है. टीम इंडिया की 10 फीसदी मैच फीस काटी गई है |

टीम इंडिया ने इतने ओवर धीमे फेंके

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम इंडिया पर ये जुर्माना लगाया, क्योंकि समय की छूट को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल की टीम को निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया. बता दें भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया गया है. आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर खिलाड़ी निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में नाकाम रहते हैं तो उन पर हर ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. कप्तान केएल राहुल ने आरोप और जुर्माना स्वीकार कर लिया जिसके बाद उनकी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी |

धीमे ओवर का निकालना होगा हल

भारतीय क्रिकेट टीम को स्लो ओवर रेट का कोई ना कोई हल निकालना होगा क्योंकि रांची वनडे में भी टीम इंडिया ने ये गलती की थी. धीमे ओवर रेट की वजह से भारतीय टीम को आखिरी ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर अंदर लेना पड़ा था. टी20 सीरीज में भी अगर ऐसा हुआ तो फिर लेने के देने पड़ सकते हैं. बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा. सीरीज पांच मैचों की है. साउथ अफ्रीका को पिछली सीरीज में भारत ने उसके घर में घुसकर 3-1 से हराया था |