इंतजार की घड़ियां खत्म हुई आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में शानदार जीत हासिल कर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। चैंपियन बनने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। टीम के खिलाड़ियों ने मैदान के चक्कर लगाकर खास अंदाज में जश्न मनाया और सभी फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया। आईपीएल 2023 की चमचमकाती ट्रॉफी जीतने के बाद काफी देर तक खिलाड़ियों पर अवॉर्ड की बरसात हुई, जिसमें विजेता टीम को 20 करोड़ की प्राइस मनी मिली इसके साथ ही सीजन में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए। आईपीएल 2023 की प्राइज मनी कुल 46.5 करोड़ रुपये है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जीतने के बाद 20 करोड़ रुपये मिले, वहीं उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस के खाते में 13 करोड़ रुपए आए। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये और चौथे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायटंस को 6.5 करोड़ रुपये मिले।
Contact Us
Owner Name: