भारत को मिला पाकिस्तान से फायदा, वर्ल्ड कप का फाइनल अब इस जगह होगा

0
9

नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत जब हुई तो फाइनल की जगह पक्की नहीं थी, लेकिन 21 अक्टूबर को जैसे ही साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, वैसे ही इस असमंजस से भी पर्दा उठ गया. पाकिस्तान की महिला टीम इस टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही भारत को बड़ा फायदा करा गई. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.

क्या है पूरा मामला?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है. हालांकि इस टूर्नामेंट का मेजबान भारत है, लेकिन पाकिस्तान की वजह से श्रीलंका को सह मेजबान बनाया गया था. इसकी वजह से केवल एक सेमीफाइनल का ही वेन्यू फिक्स था. दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल कहां होगा? इसका फैसला पाकिस्तान की जीत पर निर्भर था, लेकिन अब ये टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. इसकी वजह से अब दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भारत में ही होंगे. अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची तो ये मुकाबले श्रीलंका में होते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

यहां होगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होते ही नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी को बड़ा फायदा हो गया. अब 30 अक्तूबर को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए वेन्यू अभी निश्चित नहीं है. हालांकि ये मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेला जा सकता है.

साउथ अफ्रीका, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वही रुख अपनाया था जो भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपनाया था. यही वजह थी कि पाकिस्तान महिला टीम ने अपने सारे लीग मैच कोलंबो में खेलने का फैसला किया था.