KKR vs RCB: IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 2025 में अपने खिताबी बचाव के लिए तैयार है. शाहरुख खान की टीम KKR को इस रास्ते में पहली चुनौती विराट कोहली की RCB से मिल रही है. IPL 2025 के आज होने वाले आगाज से पहले KKR ने कप्तान बदलकर नई स्ट्रेटजी के साथ उतरने की तैयारी कर ली है. आज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में KKR और RCB के मुकाबले से IPL 2025 की शुरुआत होगी. RCB अपने पहले IPL खिताब की तलाश में उतरेगी.
16 साल बाद फिर भिड़ेगी ओपनिंग मैच में
IPL के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. पहली बार ऐसा IPL 2008 यानी टूर्नामेंट के पहले सीजन में हुआ था. तब KKR ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. IPL 2008 के पहले मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने KKR के लिए 158 रन की तूफानी पारी खेली थी. अब 16 साल बाद RCB की टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में KKR के सामने फिर आ गई है. विराट कोहली की टीम कतई नहीं चाहेगी कि 2008 जैसा कुछ हो. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की टीम KKR 2008 के मुकाबले को दोहराना चाहेगी.
पहले मैच की धूम में कोई कमी नहीं
कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़े. IPL के पहले मैच पर ओले तो नहीं पर बारिश जरूर मंडरा रही है. मौसम विभाग की मानें तो कोलकाता में 22 मार्च को तेज बारिश हो सकती है. एक दिन पहले भी शहर में बारिश हुई है. हालांकि, BCCI ने इस सबके बावजूद IPL के रंगारंग आगाज की तैयारी कर ली है. KKR और RCB के मुकाबले से पहले ईडन गार्डेन स्टेडियम में करीब 35 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें बॉलीवुड के एक्टर्स परफॉर्म करेंगे.