बैंकॉक : ईशान भटनागर और साई प्रतीक की जोड़ी ने मंगलवार को सीधे गेमों में जीत हासिल कर थाईलैंड ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली। ईशान और साई ने अमेरिका के विनसन चियू और जोशुआ युआन को 21-18, 21-12 से पराजित किया।
इसके अलावा पीएस रविकृष्ण और संकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी को कड़े संघर्ष में चीन ताइपे के ली जेई हुई और येंग पो सुआन के हाथों 21-16, 16-18, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद को जापान की रेना मियाउरा और अयाको साकूरामोतो ने 21-9, 21-10 से हरा दिया। तनीषा क्रिस्टो और अश्विनी पोनप्पा को चीन की तेन निंग और जिया यू टिंग ने 21-15, 21-18 से हराया। क्वालिफायर्स में उन्नति हुड्डा को पहला गेम जीतने के बाद थाईलैंड की पोर्नपिचा से 21-17, 21-23, 16-21 से हार मिली।