वो कहते हैं ना कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में. रवींद्र जडेजा को लेकर भी रामकहानी भी कुछ ऐसी ही है. टीम इंडिया के ‘सर जी’ ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में तो अपनी हीरोपंती दिखाई ही, अब उन्होंने एशिया के 25 खिलाड़ियों के बीच इंग्लैंड में दबदबा कायम किया है. रवींद्र जडेजा भी उन्हीं 25 खिलाड़ियों में से एक हैं. इंग्लैंड में जो सबने किया वो रवींद्र जडेजा ने भी किया. मगर जो और जिस अंदाज में उन्होंने किया वो बाकी और कोई नहीं कर सका. यही वजह रही कि रवींद्र जडेजा 25 खिलाड़ियों की भीड़ में भी अकेले नजर आए.
25 एशियाई खिलाड़ियों के बीच जरा हटके जडेजा
अब सवाल है कि एशिया के वो 25 खिलाड़ी कौन हैं, जिनके बीच रवींद्र जडेजा ने अपने दबदबे की कहानी लिखी? तो हम यहां उन 25 एशियाई खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन या 30 से ज्यादा विकेट लिए हैं. 1000 से ज्यादा रन इंग्लैंड में बनाने वालों की संख्या 7 है. जबकि 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 18 हैं. मतलब इनका कुल योग 25 होता है. और, इन्हीं 25 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी हैं, जिनका अंदाज थोड़ा जुदा है.
रवींद्र जडेजा क्यों हैं बाकियों से जुदा? जानिए यहां
रवींद्र जडेजा का नाम इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी है और 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच भी. यानी वो उन 25 खिलाड़ियों की लिस्ट में इकलौते ऐसे एशियाई हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन और 30 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड में जडेजा का ऑलराउंड टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब तक 16 टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं, जिसमें 42.17 की औसत से उन्होंने 2 शतक के साथ 1096 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 48.47 की औसत से उन्होंने इंग्लैंड में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 79 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जडेजा चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 454 रन बनाए हैैं. गेंदबाजी में उन्होंने 4 मैच की 7 पारियों में 7 विकेट झटके हैं.