मार्को यानसन: हर खिलाड़ी में कुछ अलग बात होती है. लेकिन काव्या मारन की टीम के जिस खिला़ड़ी की हम बात करने जा रहे हैं उसकी बात जरा हटकर है. आमतौर पर क्रिकेट या किसी भी खेल से जुड़े खिलाड़ी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. इसके लिए वो अपने डाइट प्लान को भी हल्के में नहीं लेते. मगर अपने दमदार प्रदर्शन से काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को SA20 के फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल प्ले करने वाले मार्को यानसन के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें हर मैच से पहले पिज्जा और कोक चाहिए होता है. उसे खा-पीकर ही वो मैदान पर उतरते हैं और फिर धमाल करते हैं.
मार्को की आदत का मारक्रम ने किया खुलासा
मार्को यानसन की इस आदत का खुलासा सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मारक्रम ने किया. उन्होंने बताया कि यानसन को मैच से पहले पिज्जा खाने और कोक पीने की आदत है. वो हर मैच से पहले ऐसा करते हैं. टीम बस से मैदान जाने के दौरान वो कोक के साथ पिज्जा खाते ही हैं. तो क्या यही मार्को यानसन के सुपर परफॉर्मेन्स का राज है.
क्वालिफायर 2 में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में
6 फरवरी को खेले क्वालिफायर 2 मुकाबले में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को हराते हुए SA20 के फाइनल का टिकट कटाया. ये लगातार तीसरी बार है, जब इस टीम ने लीग के फाइनल का टिकट कटाया है. क्वालियर 2 मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी. उसने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 176 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और वो 8 विकेट से मुकाबला जीत गए.