पेरिस । ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस छह साल बाद एक बार फिर फ्रेंच ओपन में खेलने जा रहे हैं। किर्गियोस ने कहा कि वह इसलिए वापसी कर रहे हैं क्योंकि उनकी प्रेमिका कॉस्टिन हत्ज़ उन्हें खेलते हुए देखना चाहती है। किर्गियोस अपनी प्रेमिका को एफिल टॉवर तक भी ले जाना चाहते हैं। किर्गियोस को क्ले कोर्ट पर खेलना पसंद नहीं है। इसी कारण वह लंबे समय से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे थे। पर अब अपनी प्रेमिका कॉस्टिन के लिए वह पेरिस की यात्रा करने को तैयार हैं। किर्गियोस ने कहा कि मेरी प्रेमिका पेरिस को जानना चाहती है इसलिए मैं रोलैंड गैरोस 2023 में खेलने जा रहा हूं। किर्गियोस ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि मेरे लिए कुछ और पैसा कमाना अच्छा होगा हालांकि मैं घर पर रहना पसंद करता। मुझे पता है कि मैं क्ले पर शानदार परिणाम दे सकता हूं।
किर्गियोस छह साल फ्रेंच ओपन खेलेंगे
Contact Us
Owner Name: