Matthew Britzke: मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार सेंचुरी लगाई. ये उनके करियर का पहला वनडे मैच था और उन्होंने शानदार शतक लगा दिया. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 128 गेंदों में सेंचुरी जड़ी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 148 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली. मैथ्यू ब्रीत्ज़के का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि वो वनडे करियर के पहले ही मैच में विदेश में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी ओपनर हैं. यही नहीं वो पाकिस्तान में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भी पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. मैथ्यू ब्रीत्ज़के सिर्फ 26 साल के हैं और उन्हें टेस्ट और T20 मैचों में मौका मिल चुका है. लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. अब साउथ अफ्रीका ने उनपर भरोसा जताते हुए वनडे में मौका दिया और ये खिलाड़ी भरोसे पर खरा उतरा.
14 साल बाद दिखी ऐसी पारी
मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वो डेब्यू वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी बन गए. साल 2010 में साउथ अफ्रीका के कॉलिन इनग्रम ने डेब्यू मैच में 124 रनों की पारी खेली थी. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने इस स्कोर को पार करते ही ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
- कॉलिन इनग्रम- 124 रन, 2010, बनाम जिम्बाब्वे.
- टेंबा बावुमा- 113 रन, 2016, बनाम आयरलैंड.
- रीजा हेनड्रिक्स- 102 रन, 2018, बनाम श्रीलंका.
- मैथ्यू ब्रीत्ज़के- 150 रन, 2025 बनाम न्यूजीलैंड.
मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने ऐसे जड़ी सेंचुरी
मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी शुरुआत की. उन्होंने टेंबा बावुमा के आउट होने के बाद जेसन स्मिथ के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. इस दौरान वो काफी डिफेंसिव नजर आए. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 68 गेंदें खेली. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और वो 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से शतक तक पहुंच गए.
मैथ्यू ब्रीत्ज़के का करियर रहा है साधारण
मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें एक ही पारी खेलने का मौका मिला. जिसमें वो खाता नहीं खोल पाए. T20 में भी इस खिलाड़ी को 10 मैचों में मौका मिला, वहां भी ये खिलाड़ी सिर्फ 16.77 की औसत से 151 रन बना सका.