Messi vs Ronaldo: मेसी और रोनाल्डो आज होंगे आमने-सामने 

0
345

Messi vs Ronaldo: विश्व के दो दिग्गज फुटबालर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो गुरुवार को आमने-सामने होंगे। इस बार दोनों अपनी-अपनी नई टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और रोनाल्डो अल नास्र क्लब के लिए खेल रहे हैं।

रोनाल्डो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर अल नास्र क्लब के साथ जुड़े हैं। यह मैच सऊदी ऑल स्टार एकादश बनाम पीएसजी एकादश के बीच रियाद के किंग फाहद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सऊदी ऑल स्टार एकादश में अल नास्र और अल हिलाल क्लब के खिलाड़ी शामिल हैं।
मेसी दिसंबर में अर्जेंटीना को विश्वकप की ट्रॉफी दिलाकर आत्मविश्वास से भरे हैं, वहीं रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब और पुर्तगाल की टीम ने बाहर किया हुआ है। इंग्लिश फुटबाल संघ के दो मैचों के प्रतिबंध के चलते रोनाल्डो सऊदी अरब में पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे। रोनाल्डो क्लब के लिए पदार्पण रविवार को अल इत्तिफाक के खिलाफ करेंगे। पीएसजी एकादश में काइलिन म्बापे और नेमार को भी शामिल किया जा सकता है।