नवाज की हैट्रिक से चमका पाकिस्तान, अफगानिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

0
10

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शारजाह में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रनों से मात दी। इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहे ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अफगान टीम को ध्वस्त कर दिया।

नवाज की हैट्रिक और पांच विकेट का कमाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 141/8 का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 66 रन पर सिमट गई। नवाज ने कुल 3.5 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल रही। नवाज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

उन्होंने पहले दरविश रसूली और अजमतुल्लाह ओमरजई को लगातार गेंदों पर बिना खाता खोले आउट किया और फिर अपनी अगली ओवर की पहली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान (9) को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही नवाज पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक बनाई। उनसे पहले फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन यह कारनामा कर चुके हैं।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत खराब रही और साहिबजादा फरहान तीसरी गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद फखर जमां (27) और सैम अयूब (17) ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। कप्तान सलमान आगा (24 रन, 27 गेंद) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि नवाज ने बल्ले से भी योगदान देते हुए 21 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें दो शानदार छक्के शामिल थे। अफगान कप्तान राशिद खान ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने जमां, हसन नवाज (15) और आगा को पवेलियन भेजा।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। नवाज और पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। राशिद खान (17 रन) और सदीकुल्लाह अतल (13 रन) ही दो ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। अफगानिस्तान का स्कोर 15.5 ओवर में 66 रन पर सिमट गया, जो टी20आई इतिहास में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 56 रन बनाए थे।

एशिया कप की तैयारी
जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा, 'हम एशिया कप के लिए जिस तरह की तैयारी चाहते थे, वह पूरी हो गई है। टीम संतुलित है और हम बेहतरीन फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही हमारी लय अच्छी चल रही है।'

इस जीत से पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अब पाकिस्तान ग्रुप-ए में भारत, ओमान और यूएई का सामना करेगा। वहीं अफगानिस्तान का पहला मैच ग्रुप-बी में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अबू धाबी में होगा, जहां उनके साथ श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं।