पंत ने संभाली भारत ए की कमान, दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैदान पर होगी वापसी

0
8

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पंत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की लाल गेंद की सीरीज में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पंत इस दौरान भारत ए टीम की कमान भी संभालेंगे। पंत को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।

बीसीसीआई ने घोषित की भारत ए टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इससे पहले भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के लिए भारत ए टीम का एलान कर दिया है। पंत चोट के कारण एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन वह अब फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  

साई सुदर्शन बने उपकप्तान
चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के लिए पंत को मौका दिया है। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच मैच 30 अक्तूबर से बंगलूरू में खेला जाएगा। पंत के अलावा जो प्रमुख नाम इस सीरीज में शामिल हैं उनमें साई सुदर्शन हैं। सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद शमी भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं, दूसरे मैच में केएल राहुल भी हिस्सा लेंगे। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।