नई दिल्ली: एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस पूर्व खिलाड़ी का लड़कियों से गंदी बात करने का ऑडियो लीक हुआ है, जिसके बाद उनकी मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है. यहीं नहीं करोड़ों के टैक्स डिफॉल्ट मामले में भी उन पर केस चल रहा है. बता दें ECB ने भी इस पूर्व खिलाड़ी से किनारा कर लिया है. जिससे पॉल कॉलिंगवुड को बड़ा झटका लगा है.
एशेज सीरीज में नहीं करेंगे कोचिंग
49 साल के पॉल कॉलिंगवुड, जिन्हें कभी इंग्लैंड क्रिकेट का दिल कहा जाता था, इस साल 22 मई के बाद से नेशनल कोचिंग टीम में नहीं दिखे हैं. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से नाम वापस ले लिया था. अब डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी एशेज सीरीज के लिए कोचिंग टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. ECB ने कॉलिंगवुड के फ्यूचर पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है.
क्या है पूरा मामला
अप्रैल 2023 से कॉलिंगवुड पर एक बड़े विवाद का साया मंडरा रहा है, जब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने रिग बिज पॉडकास्ट पर क्रिकेटरों के बीच प्रसारित एक अश्लील ऑडियो रिकॉर्डिंग का जिक्र किया था. लीक हुए वॉयस नोट में कथित तौर पर कॉलिंगवुड को कई महिलाओं के साथ अश्लील बातें करते हुए सुना गया है. हालांकि अभी तक इस मामले की जांच जारी है.
कॉलिंगवुड पर लगा था जुर्माना
साल 2007 में साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की हार से ठीक एक दिन पहले, कॉलिंगवुड को केप टाउन के एक स्ट्रिप क्लब मावेरिक्स में देखा गया था. ये दावा करने के बावजूद कि उन्होंने तुरंत क्लब छोड़ दिया, ECB ने उन पर 1000 पाउंड का जुर्माना लगाया था. ये कोई अकेली घटना नहीं थी.
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद अंतरिम हेड कोच नियुक्त किए जाने के कुछ ही समय बाद, कॉलिंगवुड की बारबाडोस के एक समुद्र तट पर एक महिला को चूमते हुए तस्वीरें सामने आईं. ये घटना इंग्लैंड द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में 10 विकेट से हारने के कुछ दिनों बाद हुई थी.
कॉलिंगवुड को लगा एक और बड़ा झटका
हाल ही में एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम्स (एचएमआरसी) से जुड़ी एक कानूनी हार ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है, जिसने कॉलिंगवुड को 196000 पाउंड (करीब 2 करोड़ रुपये) का टैक्स चुकाने का आदेश दिया है. ये मामला एक पर्सनल सर्विसेज कंपनी पीडीसी राइट्स के इस्तेमाल से जुड़ा है.
कॉलिंगवुड पर आरोप था कि उसके जरिए उन्होंने स्पॉन्सरशिप डील से जुड़ी कमाई को कॉर्पोरेट अर्निंग दिखाकर टैक्स बिल को घटाया था. इस मामले में आदेश हुआ कि स्लेजेंगर और क्लाइड्सडेल बैंक जैसे ब्रैंड से हुई कमाई सेल्फ-इम्प्लॉयमेंट इनकम माना जाएगा, न कि कॉर्पोरेट कमाई. हालांकि इस पूर्व खिलाड़ी ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन उसमें उनकी हार हुई.
हीरो से बने जीरो
इंग्लैंड की 2005 की एशेज सीरीज की दिग्गज टीम के सदस्य और देश को पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाला कप्तान इस समय हीरो से जीरो बन गया है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2010 में T20I वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.