नई दिल्ली: आज पूरे देश में ऋद्धि-सिद्ध के दाता गणेश जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर लोग घरों में गजानन की स्थापना कर रहे हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। बुधवार को अनिल कुंबले, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों ने गणपति की स्थापना के साथ-साथ प्रशंसकों को बधाई दी।