IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB की टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ये वो खिलाड़ी जिसने पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाए हैं. और अब प्लेऑफ में RCB के विरोधियों का बुखार छुड़ा सकता है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम टिम साइफर्ट हैं. न्यूजीलैंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह लेगा, जिन्हें नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड लौटना पड़ा है.
RCB ने टिम सिफर्ट को दिए कितने पैसे?
प्लेऑफ से पहले RCB में आने वाले टिम सिफर्ट दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी भी टीम के साथ जुड़े हैं. RCB ने प्रेस रिलीज जारी कर टिम साइफर्ट के जुड़ने की जानकारी दी. RCB ने टिम सिफर्ट को 2 करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा है.
पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाले साइफर्ट
टिम साइफर्ट को पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. इसके पीछे की वजह है पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में उनका हाहाकारी प्रदर्शन. पाकिस्तान की टीम इस साल मार्च में 5 T20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. न्यूजीलैंड ने वो सीरीज जीत ली थी, जिसमें जीत के नायक टिम साइफर्ट बने थे.