भोपाल। एआईयु जोनल रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में मास्टर इवेंट में वन लेग स्विच, फ्री स्टाइल, स्पीड जोगर, एवं टीम इवेंट में डबल टच सिंगल फ्री स्टाइल, सिंगल टच एल थ्री स्पीड इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले इवेंट वन लेग स्विच पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक आयुष दिवाकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल,रजत पदक अमन सोलंकी एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल, कांस्य पदक अनंत शुक्ला महात्मा गांधी विश्वविद्यालय वाराणसी ने जीता है। इससे पहले भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एआईयु जोनल रोप स्कीपिंग (महिला पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का भव्य शुभारंभ एलएनसीटी विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम कोलार रोड भोपाल में किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सभी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, पंकज मार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ बी एस पवार एचओडी स्कूल का फिजिकल एजुकेशन, आर. के. शर्मा प्रतियोगिता संयोजक, तनवंत सिंह स्पर्धा सचिव, द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालय से आए कोच एंव मैनेजर को सम्मानित किया गया। सभी रैफरी को टी-शर्ट शर्ट देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय इस ए.आई.यु. जोनल रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में 35 विश्वविद्यालयो के 350 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
रोप स्कीपिंग आयुष दिवकर को गोल्ड, अमन ने जीती चांदी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: