नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान को इंडिया ए टीम में नहीं चुने जाने से फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं. लेकिन इस बल्लेबाज को नहीं चुने जाने की वजह अब सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि सरफराज खान को ऋषभ पंत की वजह से नहीं चुना गया. दरअसल सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में चोटिल हो गया था और अब इन मुकाबलों से वह वापसी कर रहा है. पंत को टीम में मौका देने की वजह से सेलेक्टर्स ने सरफराज खान को जगह नहीं दी.
पंत करेंगे नंबर 5 पर बैटिंग
पीटीआई के मुताबिक ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ नंबर 5 पर खेलेंगे. यही नंबर सरफराज खान का भी है. सरफराज को इसी वजह से टीम में जगह नहीं दी गई. बता दें सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं हुए. बता दें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक लगाया था लेकिन इसके अलावा उन्होंने 0. 11. 9. 0 और 1 के स्कोर बनाए थे.
सरफराज को नंबर 3 पर खेलने की सलाह
सरफराज खान को टीम इंडिया में वापसी के लिए अब एक नई सलाह भी मिलने लगी है. टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने सरफराज को सलाह दी है कि अब सरफराज को नंबर 3 पर खेलना चाहिए. उनका मानना है कि सरफराज खान अगर नंबर 5 पर ही खेलते रहे तो उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है क्योंकि इस स्थान पर टीम इंडिया के पास कई विकल्प हैं. जिनमें पंत के अलावा वॉशिंगटन सुंदर. नीतीश रेड्डी शामिल हैं. ध्रुव जुरेल एक बड़ा विकल्प हैं. ऐसे में सरफराज का नंबर आना मुश्किल है. अब अगर सरफराज नंबर 3 पर खेलकर रन बनाएं तो वहां उनकी जगह बन सकती है क्योंकि वह ऐसा नंबर है जहां खिलाड़ी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. फिलहाल साई सुदर्शन को उस नंबर पर मौका दिया जा रहा है.
सवाल ये है कि अब अगर सरफराज खान नंबर 3 पर खेलेंगे तो उन्हें अपना पूरा गेम प्लान बदलना होगा. ये खिलाड़ी सेमी न्यू गेंद का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है ऐसे में नई गेंद से रन बनाने के लिए उन्हें अलग तकनीक अपनानी होगी. यकीनन अब सरफराज खान की राह आसान नहीं है.