नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम और अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के आक्रामक जश्न को लेकर चुप्पी तोड़ी। भारत के खिलाफ पिछले मैच में रऊफ के फैन्स की तरफ देखकर उकसाने वाले इशारे और फरहान के 'गन फायरिंग' जैसे सेलिब्रेशन को लेकर सवाल पूछे जाने पर शाहीन ने कहा कि इसको लेकर कोई विशेष रणनीति नहीं थी।
'लोग क्या सोचते हैं, वह उनका काम है'
शाहीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इसको लेकर कोई खास तैयारी नहीं की थी। हम हमेशा से आक्रामक खेलते आए हैं। यह क्रिकेट का हिस्सा है और इससे टीम का मनोबल ऊंचा रहता है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का ध्यान केवल एशिया कप जीतने पर है। शाहीन ने कहा, 'हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं। पाकिस्तान के फैन्स को खुश करने के लिए खेल रहे हैं। लोग क्या सोचते हैं, क्या कहते हैं, वह उनका काम है। हमारा काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है।'
सूर्यकुमार के बयान पर शाहीन की प्रतिक्रिया
हाल ही में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को अब प्रतिद्वंद्विता कहना गलत है क्योंकि यह पूरी तरह एकतरफा हो गए हैं। सूर्यकुमार ने 12-3 के हेड-टू-हेड आंकड़े का हवाला देते हुए कहा था कि 'प्रतिद्वंद्विता वहीं होती है जहां मुकाबला बराबरी का हो।'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहीन ने कहा, 'यह उनकी राय है, उन्हें कहने दो। जब हम फाइनल में मिलेंगे तो देखेंगे कि क्या होता है..क्या नहीं। तब देख लेंगे। हमारा ध्यान केवल टूर्नामेंट जीतने पर है।' यह पूछे जाने पर कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण क्या चल रहा है। इस पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में मुस्कुराते हुए पत्रकार से ही सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा, ' आप बताओ क्या चल रहा है?' इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग हंस पड़े।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का प्लान
पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को बांग्लादेश को हराना जरूरी है। शाहीन ने कहा कि टीम इस मैच को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश अच्छी टीम है और हाल के दिनों में अच्छी क्रिकेट खेली है। हमें उन पर शुरुआत से ही दबाव बनाना होगा। हमें पहले ही पंच करना होगा और बढ़त बनानी होगी।'
गेंदबाजों की आलोचना पर शाहीन का बचाव
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की आलोचना हो रही है कि वे बड़े मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। इस पर शाहीन ने कहा, 'हम जीत रहे हैं, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ जीत नहीं पा रहे। ऐसा नहीं है कि हमारे तेज गेंदबाज संघर्ष कर रहे हैं। टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है। हमें गेंदबाजी में और वैरिएशन लानी होगी और हम उस पर काम कर रहे हैं।'
टीम का आत्मविश्वास और शाहीन की जिम्मेदारी
शाहीन ने अपनी व्यक्तिगत भूमिका पर कहा, 'मेरा काम है जो भी जिम्मेदारी टीम ने दी है उसे पूरा करना। चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग, मेरा फोकस टीम का मनोबल ऊंचा रखना और अच्छा प्रदर्शन करना है।' उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 133 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने में आई मुश्किलों का जिक्र करते हुए कहा, 'टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां हर खिलाड़ी एक साथ परफॉर्म नहीं कर सकता। क्रेडिट हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज को जाता है जिन्होंने प्रेशर में मैच संभाला।'
फाइनल में भारत से भिड़ंत की उम्मीद
शाहीन ने कहा कि फिलहाल टीम फाइनल के बारे में नहीं सोच रही है लेकिन वहां पहुंचने के बाद भारत से मुकाबला दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा, 'हम अभी फाइनल में नहीं हैं। जब वहां पहुंचेंगे, तब सोचेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य साफ है एशिया कप जीतना।'









