Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप विजेता स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास का एलान कर दिया है। अब मार्कस को सिर्फ T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखा जाएगा। स्टोइनिस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था। अब उन्हें 12 फरवरी तक घोषित होने वाली फाइनल टीम से रिप्लेस किया जाएगा। हाल ही में मार्कस स्टोइनिस को SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, जहां वह हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे।
चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव
स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया, लेकिन T20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के दो सदस्य बाहर हो चुके हैं और कमिंस पर तलवार लटकी है। मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने पहले ही कह दिया है कि उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तीन खिलाड़ियों को बदलना पड़ेगा। टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी है।
मार्कस स्टोइनिस: ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं
35 साल के स्टोइनिस ने हाल ही में SA20 में हिस्सा लिया था और डरबन सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के दौरान वह लगातार चोट से जूझते रहे थे और उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे। स्टोइनिस ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने की यात्रा शानदार रही है। मैं ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में बिताए गए हर एक पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।'
ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान में हौसला बढ़ाऊंगा
स्टोइनिस ने कहा, 'यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे लिए वनडे से दूर जाने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का सही समय है। मैकडोनाल्ड के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाऊंगा।'