“साइमन हार्मर की जादुई गेंद पर केएल राहुल क्लीन बोल्ड, टेस्ट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड”

0
13

क्रिकेट |  भारतीय सरजमीं पर आमतौर पर भारत के स्पिनर्स का दम दिखाई देता है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गंगा उलटी बह रही है. मौजूदा टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने कहर बरपाया हुआ है. कोलकाता टेस्ट में 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले हार्मर ने गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में भी 3 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंक दी जिसकी धमक पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. हार्मर ने ये गेंद केएल राहुल को फेंकी, जिसपर वो चारों खाने चित हो गए |

राहुल का डिफेंस भेदकर निकली हार्मर की गेंद

केएल राहुल को साइमन हार्मर ने ये चमत्कारिक गेंद 10वें ओवर में फेंकी. 10वें ओवर की दूसरी गेंद साइमन हार्मर ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर रखी. राहुल ने उसे स्टेयर कर सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन ये गेंद उनके डिफेंस को भेदते हुए विकेट पर जा लगी. केएल राहुल को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या और वो कब बोल्ड हो गए. हार्मर की ये गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई और यही काम भारतीय स्पिनर्स नहीं कर पाए |

केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

केएल राहुल गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में महज 6 रन बनाकर आउट हुए और इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद ही अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें केएल राहुल ने जबसे टेस्ट में डेब्यू किया है ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाला बल्लेबाज बन गया है. केएल राहुल 0 से 9 के स्कोर के बीच 39 बार आउट हो चुके हैं. उन्होंने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. साफ है केएल राहुल अपने एक दशक से लंबे टेस्ट करियर में काफी ज्यादा फेल हुए हैं, यही वजह है कि अच्छी तकनीक के बावजूद उनका औसत 35 के आसपास ही है |