भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वर्गीय महाराजा यशवंत राव मेमोरियल इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल डिवीजन ने मामूली बढ़त हासिल कर ली है। एमपीसीए एवं जबलपुर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के पुल- बी में शहडोल डिवीज़न एवं भोपाल डिवीजन के मध्य चल रहे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन भोपाल डिवीजन की पूरी टीम 113.3 ओवरों में 401 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भोपाल की ओर से अनिकेत वर्मा के 105 रनों की शानदार शतकीय पारी के बाद राहुल बाथम ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 11 चौकों की मदद से 135 रन बनाए। युवराज नेमा ने 51 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रियांशु शुक्ला ने 11 रनों का योगदान अपने टीम को दिया। शहडोल डिवीज़न से गेंदबाजी में अक्षय सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी से छह विकेट लिए, जबकि वीरेंद्र सिंह ने तीन विकेट एवं अभिनव चौहान ने एक विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन ने अपनी पहली पारी में 22 रनों की बढ़त हासिल की है। शहडोल डिवीज़न ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 31 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। हर्ष दीक्षित 41 रनों पर नाबाद, रहे। लखन पटेल 38 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। अपूर्व द्विवेदी ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया| भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में प्रँकेश राय ने एक विकेट प्राप्त किया | आज मैच का अंतिम दिन है।
भोपाल संभाग को मामूली बढ़त, कप्तान बाथम का शतक
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: