सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ एशेज 2025-26 सीरीज का अंत हो गया है। कंगारुओं ने एक बार फिर अपनी धाक जमाते हुए 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया। सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ चमके, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़े। वहीं इंग्लैंड के लिए जैकब बेथल और जो रूट ने शतकीय पारी खेलीं, मगर वह टीम के काम नहीं आ सकी। वहीं इस सीरीज में ट्रैविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, तो मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाई। आईए ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड 5वें टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच और Ashes 2025-26 के प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किसी मिला उनके बारे में जानते हैं-इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 163 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर दबाव बनाने में कामयाब रही और कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 567 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। हालांकि स्टीव स्मिथ ने भी इस पारी में शतक जड़ते हुए 138 रन बनाए थे, मगर हेड की पारी का मैच पर अधिक इंपैक्ट पड़ा जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मिचेल स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द सीरीज के पहले ही मैच से अपना लोहा मनवाने वाले मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। 35 साल की उम्र में स्टार्क ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर यह अवॉर्ड जीता। उन्होंने इस सीरीज में सर्वाधिक 31 विकेट चटकाए। उनके अलावा इस सीरीज में कोई 25 विकेट तक नहीं चटका पाया। ब्रायडन क्रॉस 22 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर रहे। स्टार्क ने इस सीरीज में सर्वाधिक 153.1 ओवर डाले, जिसमें उनका औसत सबसे कम 19.93 का रहा।






