गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को एडिलेड में होने वाले मुकाबले में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।ऑस्ट्रेलिया अगर बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहा तो टीम का नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा और वह अंतिम चार में प्रवेश करने की संभावनाओं को मजबूत कर लेगा।ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कप्तान एरोन फिंच सहित तीन प्रमुख खिलाडि़यों की चोट की समस्या से भी जूझ रही है।फिंच के अलावा टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को सोमवार को ब्रिसबेन में आयरलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 42 रन की जीत के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा था।
Contact Us
Owner Name: