T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां तेज हैं. टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में जगह पाने वाले अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है, जिसमें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की खराब केमिस्ट्री को लेकर ताजा खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
दैनिक जागरण ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कप्तान रोहित के साथ-साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर सहित बीसीसीआई के कुछ चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को 15 सदस्यीय दल में शामिल करने की पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्हें ‘दबाव’ के चलते सिलेक्ट किया गया है.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस मेगा टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट छोड़ सकते हैं, बोर्ड पांड्या में बतौर कप्तान फ्यूचर देख रहा है.
सिलेक्शन पर उठे थे सवाल, अजीत अगरकर ने दिया था ये जवाब
30 अप्रैल को जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें पत्रकारों के तमाम सवालों का जवाब दिया था. तब हार्दिक के खराब फॉर्म के बाद भी उन्हें टीम में एंट्री मिलने का मुद्दा उठा था. इस बारे में अगरकर ने बताया था कि कैसे चयन समिति के पास कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि मौजूदा पूल में हार्दिक का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है, जो लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बैटिंग के साथ-साथ चार ओवर मीडियम पेस बॉलिंग का विकल्प भी देता हो. इसलिए पांड्या को जगह मिली थी.
रोहित की जगह पांड्या को मिली थी मुंबई की कप्तानी
दरअसल, आईपीएल 2024 के ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह अचानक हार्दिक को कप्तान बनाया था. इस सीजन उनकी लीडरशिप में एमआई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. टीम का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा है. कप्तानी छीने जाने के बाद खबरें आई थीं कि रोहित-हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
टीम इंडिया को दूसरे खिताब का इंतजार
टीम इंडिया ने 2013 के बाद आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीता है. भारत के पास टी20 विश्व कप का पहला खिताब है, जो 2007 में जीता था, तब से लेकर अब तक 8 बार ये टूर्नामेंट हुआ था, लेकिन टीम इंडिया एक भी बार बाजी नहीं मार पाई. अब सबसे बड़ा डर यही है कि रोहित-हार्दिक की खराब केमिस्ट्री कहीं भारत के प्रदर्शन पर असर ना डाले.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित-हार्दिक
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का फॉर्म खराब है. दोनों रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पिछले 6 मैचों में रोहित ने सिर्फ 52 रन बनाए हैं, इस सीजन उनके बल्ले से 13 पारियों में एक शतक के बावजूद 29.08 की साधारण औसत से सिर्फ 349 रन ही निकले. वहीं हार्दिक पंड्या ने इन 13 मैच में सिर्फ 200 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में साढ़े 10 से ज्यादा की इकॉनमी से 11 विकेट भी लिए हैं.