टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 41वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं।पहली पारी में बांग्लादेश का पहला विकेट ओपनर लिटन दास के रूप गिरा जिन्हें शाहीन अफरीदी ने 10 रन के स्कोर पर शान मसूद के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं सौम्या सरकार को शादाब खान ने 20 रन के स्कोर पर आउट किया और उनका भी कैच शान मसूद ने पकड़ा। कप्तान शाकिब अह हसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर शाबाद खान की गेंद पर पगबादा आउट हुए।ग्रुप 2 में पहले नंबर पर 6 अंक के साथ भारत है जो साउथ अफ्रीका की हार के बाद टाप-4 में पहुंच गई है।वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के अभी 4-4 अंक हैं और जिस टीम को जीत मिलेगी वो 6 अंक के साथ टाप-4 में पहुंच जाएगी।साउथ अफ्रीका की टीम के पांच अंक हैं,लेकिन वो इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और एक बार फिर से चोकर साबित हुई।









