टीम इंडिया U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

0
18

ब्रेंडन मैक्कुमल को 18 साल के आयुष म्हात्रे ने पीछे छोड़ दिया है. ऐसा करते हुए उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला है. क्योंकि, जो ब्रेंडन मैक्कुलम ने रिकॉर्ड बनाया था, वो अब टूट चुका है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां इंग्लैंड के मौजूदा कोच के बनाए किस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं? आयुष म्हात्रे भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान हैं और बतौर बल्लेबाज जो वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने ब्रेंडन मैक्कुलम का तोड़ा है, वो उनका 24 साल पहले अंडर 19 क्रिकेट में ही बनाया हुआ था.

आयुष म्हात्रे ने तोड़ा ब्रेंडन मैक्कुलम का कौन सा रिकॉर्ड?
अब सवाल है कि ब्रेंडन मैक्कुलम ने अंडर 19 क्रिकेट में कौन सा रिकॉर्ड बनाया था? वो रिकॉर्ड 100 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से अंडर 19 टेस्ट मैच में 200 प्लस रन बनाने से जुड़ा है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर 19 टेस्ट मैच में जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले दूसरे यूथ टेस्ट में आयुष म्हात्रे ने तोड़ा डाला है.

साल 2001 में ब्रेंडन मैक्कुलम ने बनाया था रिकॉर्ड
साल 2001 में 19 साल के ब्रेंडन मैक्कुलम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले यूथ टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 214 गेंदों में 232 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.41 का रहा था. 24 साल बाद अब इस रिकॉर्ड को आयुष म्हात्रे ने कैसे तोड़ा वो जानिए?

आयुष म्हात्रे ने 121.17 की स्ट्राइक रेट से तोड़ दिया
18 साल के आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. पहली पारी में उन्होंने 90 गेंदों पर 80 रन बनाए. जबकि सेकंड इनिंग में 80 गेंदों पर 126 रन जमाए. दोनों पारियों को मिलाकर आयुष म्हात्रे ने 170 गेंदों में 206 रन 121.17 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. साफ है कि आयुष म्हात्रे ने ब्रेंडन मैक्कुलम से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 200 प्लस रन एक अंडर 19 टेस्ट में बनाए हैं. इस तरह उन्होंने 24 साल पहले बनाए ब्रेंडन मैक्कुलम के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.