टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले 2 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. हालांकि, अभी उसे ग्रुप स्टेज का एक और मुकाबला खेलना है. 2 मार्च को दुबई में होने वाले इस मैच में वो न्यूजीलैंड का सामना करेगी. इससे पहले जहां भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने आराम को चुना, वहीं टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने अपनी तैयारी पुख्ता करने की पूरी कोशिश की. गिल ने नेट्स में पसीना बहाया. दरअसल, 26 फरवरी को टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग की थी. इसके बाद 27 फरवरी को उन्हें आराम करने का मौका दिया गया. लेकिन लगता है गिल को इसकी जरूरत नहीं, क्योंकि उन्होंने इस दिन भी थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ ट्रेनिंग की.
आराम के दिन भी ट्रेनिंग करने पहुंचे गिल
सूत्रों के हवाले से बताया है कि टीम इंडिया के रेस्ट डे के दिन शुभमन गिल अनाधिकारिक ट्रेनिंग सेशन के लिए दुबई में मौजूद आईसीसी एकेडमी पहुंचे हुए थे. उनके साथ कुछ थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर भी मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक, गिल दोपहर में ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम गए और शाम को टीम होटल में वापस लौटे.
हालांकि, ये साफ नहीं है कि वो ट्रेनिंग के लिए जाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी थे या उनके साथ कुछ और प्लेयर्स भी मौजूद थे. हां, ये जरूर है कि बहुत कम लोग गिल के साथ गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर खिलाड़ी टीम होटल में आराम करने का फैसला किया था. वहीं कुछ खिलाड़ी शहर घूमने के लिए निकले हुए थे.
गिल ने तबीयत की वजह से मिस की थी ट्रेनिंग
26 फरवरी को भारतीय टीम ने अंडरलाइट्स ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था. इस दौरान शुभमन गिल मौजूद नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल की तबीयत अच्छी नहीं थी. लेकिन अगले ही दिन उन्होंने ट्रेनिंग की और इस सस्पेंस को खत्म कर दिया. उन्होंने बता दिया है कि वो अगले मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
हालांकि, रोहित शर्मा को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई लगी थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने 26 फरवरी को नेट सेशन के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने किसी भी मुश्किल फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने पूरे प्रैक्टिस सेशन में नेट्स पर थ्रो डाउन भी नहीं खेली थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो शमी के खेलने पर भी सस्पेंस है.