तेज गेंदबाज का कहर, वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

0
22

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम ने भले ही अब तक एक भी मुकाबला ना जीता हो. मगर वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग की चर्चा रही है. वैभव ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में शतक जमाया. गोवा के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की वो धुनाई करते दिखे. लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ उनका बल्ला उस अंदाज और मिजाज में नहीं चला, जैसा इससे पहले के मैचों में चला था. इसके पीछे की वजह रही हैदराबाद का वो गेंदबाज, जिसके आगे बिहार से ओपन करने उतरे वैभव सूर्यवंशी की बिल्कुल भी नहीं चली. उसने अपनी पहली ही गेंद पर वैभव को क्लीन बोल्ड कर दिया |

तन्मय त्यागराजन ने पहली गेंद पर वैभव को किया बोल्ड

वैभव सूर्यवंशी को हैदराबाद के जिस गेंदबाज ने अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड किया, वो तन्मय त्यागराजन रहे. बाएं हाथ के स्पिनर त्यागराजन ने वैभव सूर्यवंशी को फेंकी अपनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. मतलब, वैभव उनके खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके |

इन 2 गेंदबाजों के खिलाफ बनाए रन

तन्मय त्यागराजन का सामना करने में फेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने उनसे पहले हैदराबाद के 2 और गेंदबाजों का सामना किया, जिनके खिलाफ भी उनका बल्ला उस स्ट्राइक रेट के साथ नहीं बरसा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वैभव ने हैदराबाद के 2 गेंदबाजों नितिन साई यादव और रक्शनन के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाए. इसमें रक्शनन के खिलाफ 7 गेंदों पर उन्होंने 10 रन बनाए. जबकि नितिन साई यादव के खिलाफ उन्होंने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए |

वैभव सूर्यवंशी 11 गेंदों पर बना सके 11 रन

हैदराबाद के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 11 गेंदें खेली, जिसमें 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 11 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में ये वैभव सूर्यवंशी की सबसे धीमी पारी है | वैभव सूर्यवंशी के जल्दी और धीमा खेलकर आउट होने का असर ये हुआ कि हैदराबाद के खिलाफ बिहार की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. बिहार की टीम 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बना सकी |