VHT 2025: रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक

0
5

VHT 2025 : में क्रिकेट फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में मुंबई का सामना उत्तराखंड से हुआ। पिछले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा इस बार पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए।

मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। मुंबई की पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बल्ले से सही संपर्क नहीं बन पाया और गेंद सीधे स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर जगमोहन नगरकोटी के हाथों में चली गई। इस तरह ‘हिटमैन’ पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए।

VHT 2025 में यह रोहित शर्मा के प्रदर्शन का बिल्कुल उलट नजारा था, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने मुंबई के लिए यादगार पारी खेली थी। सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने 94 गेंदों में 155 रन ठोकते हुए धमाकेदार शतक लगाया था और टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी। महज 48 घंटों के भीतर रोहित ने क्रिकेट के दो अलग-अलग चेहरे देखे—एक ओर शानदार शतक और दूसरी ओर शून्य पर आउट होना।

हालांकि रोहित शर्मा के आउट होने से फैंस जरूर निराश हुए, लेकिन भारतीय क्रिकेट के दूसरे दिग्गज विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट ने 61 गेंदों में 77 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। यह विराट कोहली का लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार छठा फिफ्टी प्लस स्कोर रहा।