विराट कोहली फिट और फायर, भारतीय कोच ने 2027 वर्ल्ड कप पर दिया करारा जवाब

0
5

क्रिकेट | साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने एक यादगार पारी खेली. कोहली ने सिर्फ 120 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे, जिसके चलते भारत ने ये मैच 17 रनों से अपने नाम किया. विराट ने उन्होंने ये शानदार प्रदर्शन एक ऐसे समय पर किया है जब उनके फ्यूचर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि इस सीरीज के बाद बीसीसीआई विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर मीटिंग करने वाली है. लेकिन इस शतकीय पारी के बाद उन्होंने मजूबत दावेदारी ठोकी है. जिसके चलते अब भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने विराट के फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है |

सीतांशु कोटक ने की विराट की तारीफ

विराट कोहली भले ही 37 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में अभी भी कोई कमी नहीं आई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भी वह काफी अच्छी लय में नजर आए. भले ही विराट ने 9 महीने के बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेला, मगर वह एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी भी की. भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने भी इस बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. सीतांशु कोटक ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन पारी थी. उन्होंने वाकई बेहतरीन बल्लेबाजी की, सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही नहीं, बल्कि सभी फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है |

विराट के फ्यूचर पर बैटिंग कोच का बड़ा बयान

सीतांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विराट कोहली के फ्यूचर पर भी बड़ा बयान दिया. वर्ल्ड कप 2027 में विराट कोहली के खेलने पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हमें इन सब पर गौर करने की जरूरत क्यों है. वह वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उसके भविष्य के बारे में बात करने की जरूरत है. वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे है, वो कमाल का है, यार. वो जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस तरह से अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, उसमें किसी भी चीज पर कोई सवाल ही नहीं उठता |

रोहित शर्मा ने भी दिखाया दम

विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा के बल्ले से भी इस मैच में दमदार पारी देखने को मिली. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज थे, जो टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस के लिए भी अच्छे संकेत हैं. सीरीज के आने वाले मुकाबले भी इन खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाले हैं |