क्रिकेट | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही ODI सीरीज के बीच ICC ने बड़ा ऐलान किया है। ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ICC ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर शीर्ष स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में कोहली ने 120 गेंदों में दमदार 135 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके बाद उनकी ODI रैंकिंग में बड़ी छलांग देखने को मिली है।
रोहित शर्मा की नंबर-1 कुर्सी पर खतरा
ताजा ICC रैंकिंग के मुताबिक कोहली अब ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 751 अंक हो गई है और वे अब शीर्ष पर मौजूद रोहित शर्मा से मात्र 32 पॉइंट पीछे हैं। इससे कोहली के फिर से दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज बनने की उम्मीद और मजबूत हो गई है। रोहित और विराट के बीच अब सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं। ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं जबकि तीसरे पायदान पर अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का कब्जा है।
शुभमन गिल को हुआ नुकसान
याद दिला दें कि कोहली ने पिछले दशक के अंत में लगातार तीन सालों से अधिक समय तक नंबर-1 का ताज अपने पास रखा था। हालांकि अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आजम ने उन्हें पछाड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया था। टॉप-10 ODI बल्लेबाजों में रोहित और विराट के अलावा भारत के कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं। हालांकि, गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 5वें स्थान पर खिसक गए हैं। छठे नंबर से लेकर 10वें नंबर तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कुलदीप ने लगाई एक स्थान की छलांग
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी लगातार शानदार गेंदबाजी टीम को मजबूती प्रदान कर रही है। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह अब 7वें नंबर पर खिसक गए हैं। राशिद खान नंबर-1 ODI गेंदबाज बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर जोफ्रा आर्चर और तीसरे नंबर पर केशव महाराज का कब्जा है।









