विराट कोहली के परिवार की लंदन शिफ्टिंग की अफवाहों पर ब्रेक, भाई ने बताया सच

0
8

नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लंदन स्थायी रूप से जाने की अफवाहों के बीच, विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, 'आजकल इतनी फेक न्यूज और गलत जानकारी फैलाना कोई हैरानी की बात नहीं है… कुछ लोग इतने फ्री हैं और इनके पास बहुत समय है ऐसा करने के लिए… आपको शुभकामनाएं।'

विकास का यह पोस्ट उन अफवाहों के जवाब में आया जिसमें दावा किया गया था कि विराट ने गुरुग्राम स्थित अपने 80 करोड़ रुपए के घर का जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई विकास को दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी कहा कि विराट और अनुष्का अपने दो बच्चों के साथ स्थायी रूप से यूके शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं।

मीडिया अफवाहों की सच्चाई
हालांकि विकास ने यह स्पष्ट किया कि यह सब केवल फर्जी खबरें हैं, सोशल मीडिया पर अफवाहों ने तेजी से लोगों के बीच फैलना शुरू कर दिया। क्रिकेट फैन्स और मीडिया में चर्चा थी कि विराट अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों से थोड़ा दूरी बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

विकास ने अपनी पोस्ट में संदिग्ध और भ्रामक खबरों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिनके पास समय है, वे ऐसे अफवाहें फैलाते रहते हैं, लेकिन यह परिवार की निजी जिंदगी से जुड़ा मामला है और इसे सार्वजनिक रूप से नहीं फैलाया जाना चाहिए।

विराट और रोहित की भविष्य को लेकर बातें
उधर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 तक वनडे करियर जारी रख सकते हैं, भले ही उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकलें लग रही हों।

उन्होंने कहा, 'दोनों खिलाड़ी भारत के लिए शानदार रहे हैं। विराट शायद सफेद गेंद के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, और रोहित उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। दोनों खिलाड़ियों का योगदान अद्वितीय है। मुझे विश्वास है कि दोनों अगले वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे। यह खेल के लिए भी बहुत अच्छा है कि वे अभी भी खेल रहे हैं।'

हेड ने यह टिप्पणी पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले की, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया और रोहित शर्मा को कप्तानी से राहत दी।

रोहित और कोहली की अहमियत
ट्रेविस हेड ने रोहित और विराट की बैटिंग क्षमताओं और अनुभव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ओपनिंग बल्लेबाज़ के रूप में रोहित की उपलब्धियां और विराट का सफेद गेंद क्रिकेट में योगदान अद्वितीय हैं। हेड ने उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप तक भारत के लिए खेलेंगे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।