Waqar Younis: एक ओर जहां चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया तो वहीं दूसरी ओर दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के लिए स्थिति थोड़ी नाजुक होती दिख रही है. अब 23 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को हर हाल में जीत चाहिए होगी. दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अब भारतीय टीम पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई है . बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस ने भविष्यवाणी की है और ऐसी 4 टीमों के नाम बताएं हैं जो अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
अफगानिस्तान-इंग्लैंड सेमीफाइनल में ‘खतरनाक’ टीम
वकार ने सेमीफाइनलिस्ट टीम को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि, मेरी नजर में इंग्लैंड, अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली है. वकार ने भविष्यवाणी करते हुए सीधे तौर पर कहा कि, देखिए मैं ज्यादा कुछ नहीं जोड़ना चाहता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान के अलावा जो दो टीम है जिसे सेमीफाइनल में मैं देखना चाहता हूं वह टीम अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम है. " वकार ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम को छुपा रुस्तम टीम घोषित किया है.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
बता दें कि ग्रुप A के प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो पहले नंबर पर इस समय न्यूजीलैंड की टीम है. तो वहीं एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है. न्यूजीलैंड ने भी अब तक केवल एक ही मैच खेला है. लेकिन कीवी टीम का रन रेट भारत से बेहतर है. न्यूजीलैंड की टीम +1.200 के रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर भारत है जिसके पास +0.408 का रन रेट है. ग्रुप ए में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. अब भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है. पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला मैच होने वाला है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने दोनों मैच जीतने होंगे.