टीम इंडिया करेगी बदलाव या रखेगी वही संयोजन? दूसरे टी20 में सूर्यकुमार पर फोकस

0
7

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और मैच बेनतीजा रहा था। भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी। सूर्यकुमार पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन उन्होंने पहले मैच से लय में वापसी की जो भारत के लिए राहत की खबर है।

नीतीश रेड्डी का चोटिल होना चिंता की बात
भारत के लिए इस मैच में रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी नहीं खेल रहे थे। बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया था कि चोटिल नीतीश पहले तीन टी20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। नीतीश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी और वह इससे अभी उबर नहीं सके हैं।

रिंकू-अर्शदीप को मिलेगा मौका?
भारत दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगा इसकी संभावना कम है क्योंकि पहला मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। भारत को कैनबरा में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की मौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। उन्हें हालांकि मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा जो अतीत में उनके लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।

सूर्यकुमार की फॉर्म में वापसी से भारत को राहत
दूसरे मैच से पहले भारत के लिए अच्छी बात सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना है। विश्व कप से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी टीम से बेखौफ खेल की उम्मीद करते हैं और उसके लिए सूर्यकुमार का फॉर्म अहम होगा। गंभीर चाहते हैं कि उनकी टीम नियमित तौर पर 250, 260 और उससे अधिक स्कोर बनाए। हाल ही में भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन से जाहिर है कि बल्लेबाज गंभीर का फलसफा बखूबी समझ गए हैं।

पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारत:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। 

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।