Saturday, February 22, 2025
HomeखेलWPL 2025: MI vs DC मुकाबले में शेफ़ाली और लानिंग की बैटल...

WPL 2025: MI vs DC मुकाबले में शेफ़ाली और लानिंग की बैटल पर सबकी नजरें टिकेंगी

इन-फ़ॉर्म शेफ़ाली पर होंगी सबकी निगाहें

यह मुक़ाबला न सिर्फ़ 2023 WPL फ़ाइनल का रीमैच है, बल्कि पिछले सीजन के पहले मैच की भी पुनरावृत्ति है, जो आख़िरी गेंद तक गए रोमांचक मुक़ाबले के रूप में ख़त्म हुआ था। MI दोनों बार विजयी रही थी, लेकिन DC भी दो बार की फ़ाइनलिस्ट रही है और दोनों मौक़ों पर अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी।मेग लानिंग और की सलामी साझेदारी पिछले दो सीजन में DC के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रही है। इस जोड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक (साझेदारी के तौर पर) बनाए हैं – 18 पारियों में 868 रन – और WPL की सबसे बड़ी साझेदारी (162 रन) का रिकॉर्ड भी इनके नाम है।शेफ़ाली को पिछले साल भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार फ़ॉर्म के साथ वापसी की है। वह WPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह वापस पाने की कोशिश करेंगी। MI को उम्मीद होगी कि उनकी अनुभवी तेज़ गेंदबाज शबनिम इस्माइल एक बार फिर शेफ़ाली की चुनौती को ख़त्म कर सकेंगी। इस्माइल ने पिछले दो मुकाबलों में शेफ़ाली को आउट किया था।

टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI: वस्त्रकर WPL से बाहर

अन्य कई टीमों की तुलना में DC बिना किसी चोट या खिलाड़ी अनुपलब्धता की समस्या के टूर्नामेंट में आ रही है। DC की नई खिलाड़ी नंदिनी कश्यप WPL में डेब्यू कर सकती हैं और तानिया भाटिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका संभाल सकती हैं।

DC (संभावित XI)

शेफ़ाली वर्मा, 2. मेग लानिंग (कप्तान), 3. ऐलिस कैप्सी, 4. जेमिमाह रॉड्रिग्स, 5. मारिज़ान काप, 6. नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), 7. जेस जोनासन, 8. मिन्नू मणि, 9. शिखा पांडे, 10. अरुंधति रेड्डी, 11. राधा यादव MI के लिए एक बड़ा झटका यह है कि उनकी सीम-गेंदबाज़ी ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर चोट के कारण WPL से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह भारत की अंडर-19 बाएं हाथ की स्पिनर परुणिका सिसोदिया को टीम में शामिल किया गया है।

MI (संभावित XI)

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 2. हेली मैथ्यूज़, 3. नैट सीवर-ब्रंट, 4. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5. अमेलिया कर, 6. एस सजना, 7. अमनजोत कौर, 8. अक्षिता महेश्वरी, 9. एसबी कीर्तन, 10. शबनिम इस्माइल, 11. साइका इशाक।

इन खिलाड़ियों पर भी होगी नज़र: अरुंधति रेड्डी और अमेलिया कर

शेफ़ाली की तरह अरुंधति रेड्डी भी हाल ही में भारतीय टीम से बाहर हो गई थीं। WPL 2024 में शानदार प्रदर्शन (9 मैचों में 8 विकेट) के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की थी। इस बार भी वह इसी मंच का इस्तेमाल कर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी।MI के लिए इस बार अमेलिया कर प्रमुख खिलाड़ियों में होंगी। पिछले साल के T20 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़' रहीं कर इस समय शानदार फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड की घरेलू T20 लीग 'विमेंस सुपर स्मैश' में वेलिंगटन को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने 12 मैचों में 441 रन बनाए और 15 विकेट झटके।

मुख्य आंकड़े 

हरमनप्रीत कौर को अपने T20 करियर में 8000 रन पूरे करने के लिए 37 रन और चाहिए। ऐसा करने वाली वह स्मृति मांधना के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। सैका इशाक WPL में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में पर हैं, उनसे आगे केवल सोफी एकलस्टन हैं। DC ने MI के ख़िलाफ़ पांच मुक़ाबलों में से गंवाए हैं, जबकि बाकी तीन टीमों के ख़िलाफ़ उन्होंने सिर्फ एक-एक मैच गंवाया है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group