Saturday, May 10, 2025
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढtएसपी के निर्देश पर गृह मंत्री का फर्जी पीए गिरफ्तार,रेत घाट मैनेजर...

tएसपी के निर्देश पर गृह मंत्री का फर्जी पीए गिरफ्तार,रेत घाट मैनेजर को दी थी कार्रवाई की धमकी

बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री का पीए बनकर रेत घाट मैनेजर को धमकाने वाले एक युवक को गिधपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए बताकर फोन किया और धमकी दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दतरेंगी स्थित रेत खदान के मैनेजर इंद्रजीत मिरी ने 30 अप्रैल को थाना गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 11:38 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर खुद को गृह मंत्री का पीए नमन कुमार बताया।

 

 

आरोपी ने कहा कि वह एचएम हाउस रायपुर से बोल रहा है और आरोप लगाया कि प्रार्थी अवैध रूप से रेत खनन कर रहा है एवं हाईवा से रेत का परिवहन करा रहा है। इसके बाद आरोपी ने मैनेजर को कार्रवाई की धमकी दी और दबाव बनाने की कोशिश की।

 

img 9017 1

 

मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।गिधपुरी पुलिस ने शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर आए कॉल की तकनीकी जांच करते हुए कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अमन कुमार कोसले (20 वर्ष), निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा, के रूप में की।

d6962415 4b56 45d2 bbc1 44c6efed0678 5125 00000412a4f30135 file

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही फर्जी तरीके से खुद को गृह मंत्री का पीए बताया और रेत घाट मैनेजर को धमकाया था। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

The post एसपी के निर्देश पर गृह मंत्री का फर्जी पीए गिरफ्तार,रेत घाट मैनेजर को दी थी कार्रवाई की धमकी first appeared on CBN 36.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group