जयपुर। राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस साल में अब तक प्रदेश में 19 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। शुक्रवार को बिहार के मन्नार भीकमपुरा जिला वैशाली के छात्र लोकेश ने आत्महत्या की। मृतक छात्र कोटा के विज्ञान नगर के एक निजी हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मृतक छात्र हास्टल में रहता था।
छात्र आठ महीने पहले जेईई परीक्षा की तैयारी करने कोटा आया था। छात्र की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद विज्ञान नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। विज्ञान नगर पुलिस थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
हॉस्टल के कमरे में पंखे में आत्महत्या रोकने के लिए एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगा होने के बावजूद यह घटना हुई। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और नाबालिग द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
विज्ञान नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश मीना ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला 16 वर्षीय लड़का इस साल अप्रैल से कोटा में एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। इस साल जनवरी से कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या का यह 17वां मामला है। शहर में 2023 में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के 26 मामले देखे गए।