हादसे से मची चीख-पुकार: बीकानेर में दो कारों की भिड़ंत में 4 की मौत, 5 गंभीर

0
10

Bikaner Road Accident: बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे-11 पर सिखवाल उपवन के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के कारण मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर सड़क को साफ कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।