भरतपुर । यहां के कोतवाली थाना इलाके में एक बार फिर कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के शरीर में जगह-जगह दांतों के निशान और घाव हैं। बच्ची दूध लेने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में खड़े 4 कुत्तों ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के पिता ने कहा कि यह घटना नदिया मोहल्ला इलाके की है। मेरी बेटी दूध लेने घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर 4 कुत्ते बैठे थे। जैसे ही मेरी बेटी निकली तो कुत्तों ने बच्ची को सड़क पर गिरा लिया। चारों ने उसे सिर, हाथ, पैर मुंह पर बुरी तरह नोंच डाला।
आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया और घटना की सूचना बच्ची के परिजनों को दी। फिर वह बच्ची को ले अस्पताल पहुंचे। जहां उसे प्राथमिक इलाज देकर छुट्टी दे दी गयी। बच्ची के पिता का कहना है कि इलाके में इनका आतंक है। मोहल्ले के कई लोगों को यह काट चुके हैं। घटना के बाद से बच्ची इतनी डर गई है कि वह किसी के सामने आने से भी डर रही है।
दूध लेने जा रही बच्ची को 4 कुत्तों ने नोंचा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: