यूपी में खपाने की थी तैयारी, अंबिकापुर में 30 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

0
11

वाड्रफनगर. बलरामपुर जिले की बसंतपुर थाना व वाड्रफनगर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 92 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। सभी आरोपी ओडिशा राज्य के निवासी हैं और गांजा को अंबिकापुर से यात्री बस में उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर से यूपी जा रही यात्री बस क्रमांक यूपी 17 एटी 3835 में सवार कुछ व्यक्ति गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इस पर एसडीओपी रामअवतार धु्रव के निर्देशन में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर और थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की।

इसके बाद बस को वाड्रफनगर चौकी के सामने रोका गया। तलाशी के दौरान बस में बैठे 4 लोगों के बैग व झोलों से गांजा बरामद किया गया। उनके पास से कुल 92 किलो गांजा जब्त कर चारों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सोनी, एएसआई पुष्पराज सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने 92 किलो गांजा जब्त कर ओडिशा के चार तस्करों (Hemp smugglers arrested) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी राज मुंडा पिता रवि मुंडा उम्र 23 वर्ष, सोनू बरूवा पिता मदन बरूवा उम्र 25 वर्ष, विक्रम भेंगरा पिता लिनियुस भेंगरा उम्र 23 वर्ष व विजय सेदेंरिया पिता संजय उम्र 23 वर्ष शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।