अराजकता का माहौल: बिहार में जाति को लेकर हिंसक झड़प, तेजाब से 5 घायल

0
11

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक बार फिर दिल दहला देने वाला तेजाबकांड सामने आया है जिसमें 5 लोग तेजाब से झुलसे हैं वहीं 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. जातिसूचक शब्द कहे जाने के बाद से शुरू हुआ विवाद तेजाब के हमले पर जाकर खत्म हुआ था. पुलिस ने इस हमले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पांचों घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घायलों में एक बुजुर्ग भी शामिल है जिसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पूर्णिया जिले के बी. कोठी थाना क्षेत्र का है. जहां पर राजीव सोनार की ज्वेलरी की दुकान है. तेजाब से झुलसे नीलेश दास ने बताया है कि जब भी वह राजीव की दुकान के सामने से गुजरता था तभी राजीव उसे जातिसूचक शब्द कहकर बुलाता था. कई बार मना करने के बाद भी राजीव नहीं सुधरा. नीलेश ने कहा कि वह हर बार कहता था कि उसे जातिसूचक शब्दों से न बुलाकर नाम से बुलाए लेकिन राजीव बार-बार उसे उन्हीं शब्दों से कहकर बुलाता था और मजाक उड़ता था.

पहले भी हो चुका है विवाद

जानकारी में सामने आया है कि जातिसूचक शब्द कहने के बाद 3-4 दिन पहले राजीव और नीलेश के बीच बात मारपीट तक पहुंच गई थी. दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी. इसी बात से राजीव खुन्नस खा गया था और वह बदला लेने का इंतजार करने लगा. इसके बाद जब वह फिर से बाजार गया तो राजीव ने उसे देख लिया और अपने परिवार के साथ उसका इंतजार करने लगा. जैसे ही नीलेश उसकी दुकान के पास पहुंचा तो राजीव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उस पर तेजाब से हमला कर दिया.

तेजाब से एक बुजुर्ग भी झुलसा

पूर्णिया के बी.कोठी थाना क्षेत्र में हुए इस तेजाबकांड में कुल 5 लोग झुलसे हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तेजाब हमले के दौरान एक बुजुर्ग भी चपेट में आ गए थे जिसकी आंख में तेजाब चला गया है. बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बी.कोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस वारदात के बाद राजीव स्वर्णकार, कुंदन स्वर्णकार, पंचानंद स्वर्णकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.