दुमका से सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात, झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ

0
14

दुमका में रविवार का दिन झारखंड के युवाओं के लिए बेहद खास रहा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के हवाई अड्डा परिसर में Jharkhand Flying Institute inauguration करते हुए राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के साथ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने मसलिया में चल रही मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया।

फ्लाइंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि अब राज्य के युवा अपने ही प्रदेश में प्रशिक्षण लेकर पायलट बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 30 युवाओं का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा और इनमें से 15 आरक्षित वर्ग के युवाओं को राज्य सरकार पूरी स्कॉलरशिप देगी। उनका कहना था कि यह कदम झारखंड के युवाओं को नए अवसरों की उड़ान देगा।

संथाल परगना से नई लकीर

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि इस संस्थान की आधारशिला 2008 में रखी गई थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे आगे बढ़ाने के बजाय ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर संथाल परगना से नई लकीर खींचने का फैसला लिया गया है, जिसे आगे रांची और दिल्ली तक बढ़ाया जाएगा।

समय पर काम नहीं करने पर होगी कार्रवाई

कार्यक्रम में सीएम ने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि समय सीमा में काम पूरा करना अनिवार्य है। समय पर कार्य नहीं करने वाले अधिकारी दंड के भागी होंगे। उन्होंने कहा कि अब राज्य 25 वर्ष पूरे कर चुका है, इसलिए विकास की गति और तेज करनी होगी। किसानों, मजदूरों और युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर सरकार तेजी से आगे बढ़ेगी।