छत्तीसगढ़ में ठंड का झटका! 48 घंटे में पारा गिरेगा, कड़ाके की ठंड पड़ेगी! अलाव और गर्म चाय तैयार रखें?

0
7

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट एक बार फिर सर्दी की वापसी का संकेत दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है और दिन के समय गर्मी का एहसास बढ़ गया था। लेकिन अब मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका सीधा असर मध्य छत्तीसगढ़ के मौसम पर दिखाई देगा।

इस नए सिस्टम के कारण हवाओं में नमी बढ़ेगी, जिससे ठंडक महसूस होने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है, जबकि दिन में गर्म हवाएं हल्की गर्मी का एहसास करवा रही हैं। हालांकि अगले 48 घंटों में तापमान में स्पष्ट गिरावट देखने को मिल सकती है।

गुरुवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव तेज होगा और कई जिलों में रात के तापमान में कमी आएगी। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह ठंड ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगी। तमिलनाडु में बन रहे सिस्टम का प्रभाव खत्म होते ही ठंडक भी कम हो जाएगी। असली कड़ाके की ठंड छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने में आने की उम्मीद है। यानी अभी जो ठंड मिलेगी, वह सीमित समय के लिए ही रहेगी।

इधर राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है। रायपुर में आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम की हल्की ठंडक लोगों को सर्दी का एहसास करवाएगी।