बनारस | बीएचयू की साइबर लाइब्रेरी में अचानक आग लगने से छात्रों में अफरा तफरी मच गई। कई कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। वहीं छात्रों ने बताया कि 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आईं और आग पर काबू पाया जा सका।
शुक्रवार की सुबह से लाइब्रेरी के दूसरे तल पर छात्र पढ़ाई कर रहे थे। सेमेस्टर परीक्षा भी चल रही है, ऐसे में संख्या कुछ कम थी। तभी लाइब्रेरी में धुआं फैलता देख छात्रों में अफरातफरी मच गई। उधर, लाइब्रेरी स्टाफ ने अलार्म बजाया और छात्रों को बाहर निकालने लगे। थोड़ी देर में लाइब्रेरी के अधिकारी, प्रोफेसर और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी पहुंची।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है तकनीकी जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी। आग से किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करेगा।








