राजस्थान के जयपुर के जामडोली के एक स्कूल में फुटबॉल मैच खेलने के दौरान एक 14 साल के छात्र की मौत हो गई. स्कूल में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. छात्र गोलकीपर बना हुआ था, जब छात्र ने शॉट रोकने की कोशिश की और पीछे के लिए भागा तो गोलपोस्ट से टकरा गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पातल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई.
ये मामला जोमडोली के शंकरलाल धनुका स्कूल केशव विद्यापीठ का है. मृतक की पहचान 14 साल के आयुष के रूप में हुई है, जो हरिहंत नगर, जामडोली आगरा रोड का रहने वाला था. आयुष के स्कूल में फुटबॉल मैच चल रहा था. आयुष मैच में गोलकीपर था. वह तेज शॉट को रोकने की कोशिश करते हुए आगे बढ़ा, तभी उसके ऊपर गोलपोस्ट गिर गया. वह गोलपोस्ट के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि गोलपोस्ट फिक्स नहीं था. ऐसे में जब उसने बॉल रोकने की कोशिश की तो गोलपोस्ट उसके ऊपर ही गिर गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने आयुष को SMS अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में जब डॉक्टरों ने आयुष को चेक किया, तब तक आयुष दम तोड़ चुका था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्कूल का होनहार छात्र था आयुष
पोस्टमार्ट्म के बाद आयुष के शव को उसके परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस ऑफिसर प्रहलाद नारायण शर्मा ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि छात्र की खेल के दौरान मौत हुई. वह फुटबॉल मैच के दौरान उसके ऊपर गोलपोस्ट गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि आयुष एक होनहार और समझदार छात्र था. वह हर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करता था. हम उसकी मौत पर काफी दुखी हैं.









