“रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में लगी भीषण आग! 11वीं मंजिल से उठती लपटों ने मचाया हड़कंप, दहशत में लोग

0
6

रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल में आग लग गई. आग लगने की घटना से पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि 11वीं मंजिल और उसके आसपास रहने वाले लोग नीचे की ओर भागे. अभी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.

अभी आग लगने की वजह मालूम नहीं है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हुआ.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि पर्ल आर्किड अपार्टमेंट रांची के पुराना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में है.

फायर ब्रिगेड के गश्ती टीम ने देखी आग
दमकल कर्मी ने बताया कि वे गश्ती के दौरान पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट के सामने से गुजरे तो देखा कि धुआं निकल रहा है. अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर आग लगी है. उन्होंने फौरन कंट्रोल रूम को सूचना दी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई. बिना देरी किए फौरन आग बुझाने का काम शुरू किया. दमकल कर्मी ने बताया कि आग को काबू में कर लिया गया है.

 

उन्होंने दावा किया कि हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. सामान का जरूर नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है क्योंकि आग की तपिश के कारण कोई बिल्डिंग के भीतर नहीं गया.

उन्होंने कहा कि हवा की वजह से आग भड़क रही थी इसलिए इसे बुझाने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

आग लगने से सोसायटी में मचा हड़कंप
पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर आग लगने की घटना से वहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. पूरी सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल था. स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए. पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ठंड के समय हवा चलने से आग लगने की घटना ज्यादा बढ़ जाती है. फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी अलॉर्म और आग बुझाने के उपकरण थे या नहीं.