गजब का चोर! लाखों की कार से आया ‘खस्सी’ चुराने, दुमका के लोगों ने बीच सड़क पर निकाल दी सारी हेकड़ी

0
28

आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अगर चोर लोगों के हत्थे चढ़ जाए तो मॉब लींचिंग की घटना घट सकती है. सोमवार को बहुत कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी में  खस्सी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने दोनों को पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दी, जबकि एक साथी मौके से फरार हो गया.

कार से बरामद हुई बेहोशी की दवा, पुलिस ने किया जब्त

समय के साथ चोर भी हाईटेक हो गया है. पकड़े गए युवकों के कब्जे से पुलिस ने एक कार बरामद किया है. कार की तलाशी में मवेशियों को बेहोश करने वाली दवा भी मिली है, जिससे संगठित चोरी की आशंका जताई जा रही है.

वीरभूम के रहने वाले हैं दोनों आरोपी, मंगलवार को भेजे जाएंगे जेल

पुलिस के अनुसार आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के दुबराजपुर निवासी फिरदौस और लाल बाबू हैं. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.दोनों को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा.

लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण थे परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि लखीकुंडी क्षेत्र में बीते कुछ समय से बकरी और खस्सी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं. सोमवार को कार से आए तीन युवक खस्सी की तलाश में घूम रहे थे, तभी लोगों की नजर उन पर पड़ गई.

एक खस्सी कार में पहले से मौजूद, शक हुआ गहरा

ग्रामीणों ने देखा कि कार में पहले से ही एक खस्सी मौजूद है. संदेह होने पर लोगों ने दो युवकों को कार समेत पकड़ लिया, जबकि तीसरा युवक मौके से फरार हो गया.

थाने तक पहुंचा आक्रोश

घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी को अपने कब्जे में लिया. चोरी हुए खस्सी के मुआवजे की मांग को लेकर मुहल्ले की महिलाएं भी थाने पहुंच गईं. भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने दोनों को मुफस्सिल थाना से नगर थाना भेज दिया, जहां उनसे पूछताछ जारी है.