पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र स्थित परेव पुल के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-आरा फोरलेन पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के कारण यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क खाली कराया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
मृतक की पहचान परेव गांव निवासी उपेंद्र कुमार चौहान के रूप में हुई है, जो पुल के पास झोपड़पट्टी में रहता था। बताया जा रहा है कि बिहटा से आरा की ओर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर उपेंद्र को कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।