रांची : झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सस्पेंडेड आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच तेज कर दी है. शराब घोटाला, वन भूमि और सेवायत भूमि से जुड़े मामलों के साथ आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही एसीबी अब उनके करीबी माने जाने वाले दो कारोबारियों से पूछताछ करने जा रही है.
एसीबी ने रांची के व्यवसायी श्रवण जालान और दुमका के कारोबारी नवीन पटवारी को समन जारी कर शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है. जांच एजेंसी का मानना है कि दोनों से पूछताछ के दौरान लेनदेन और निवेश से जुड़े कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं.
इससे पहले एसीबी ने दोनों कारोबारियों के रांची और दुमका स्थित आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की थी. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज, लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड और विभिन्न स्थानों पर निवेश से संबंधित सबूत बरामद किए गए थे.
एसीबी सूत्रों के अनुसार, इन सबूतों के आधार पर पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है. एजेंसी पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और जांच को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है.









